गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022 ),श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में
झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा से तथा संस्थान उपाध्यक्ष श्री जे.के. उपाध्याय जी जिनके मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान ख्याति प्राप्त करने को अग्रसर है, उनके सानिध्य में संस्थान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जो संस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य प्रांगण में देश का गौरवशाली 73 वा गणतंत्र दिवस महापर्व का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. श्री राजेश सिंह (क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी), विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश मोहन सिंह ( संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशक), डा. किशुनलाल, श्री विनय शर्मा, ग्राम आरी प्रधान प्रतिनिधि श्री शत्रुघन सिंह तोमर एवं ग्राम आरी वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश शरण शर्मा तथा संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कर कमलों द्वारा झंडारोहण करके किया गया उसके बाद गगनचुंबी स्वर में भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम को गति प्रदान की गयी। कार्यक्रम को शुरूआत करते हुये मुख्य अतिथि डा. श्री राजेश सिहं ( क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी) जी के द्वारा संविधान की शपथ दिलवाई गयी। इसके बाद संस्थान की गरिमानुसार कार्यक्रम के सकुशल आयोजन हेतु देवपूजन तथा सरस्वती वंदना का गायन संस्थान की शिक्षा संकाय की छात्राओ द्वारा किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथियों के स्वागत के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ तथा संस्थानिक स्मृति चिह्न भेंट तथा स्वागत गीत का गायन करके किया गया कार्यक्रम को सकारात्मक गति प्रदान करते हुये संस्थान के मुख्य अतिथि द्वारा समस्त उपस्थित छात्र छात्राओ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी तथा छात्रो को संबोधित करते हुये उन्होने कहा हम सभी को यह वचन लेना चाहिए कि हम एक देशभक्त बनकर अपने देश की उन्नति के लिए काम करें तथा देश पर किसी भी प्रकार की आपदा आने पर हम अपने देश की ढाल बनकर सामने खड़े रहें। संस्थान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने छात्र छात्राओ तथा आंगतुको को गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनायें प्रेषण तथा सभा को संबोधित करते हुये संस्थानिक परिचय दिया तत्पश्चात परम श्रद्धेय संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज के चरणो मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उन्होने कहा कि हम सभी आज अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था कहीं ना कही आज इसी संविधान की वजह से हमारा देश पूर्ण गणतंत्र है, भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक लोकतांत्रिक देश में रहने वाले नागरिकों को देश का नेतृत्व करने के लिए अपने नेता का चुनाव करने का विशेषाधिकार प्राप्त है। हालांकि अब तक बहुत सुधार हुआ है, फिर भी राष्ट्र अपराध, गरीबी, बेरोजगारी आदि जैसी कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। एक चीज जो हम सभी कर सकते हैं वह है एक दूसरे से वादा करना कि हम खुद का एक बेहतर संस्करण बनेंगे ताकि हम इन सभी समस्याओं का हल करने और अपने देश को एक उच्च मुकाम हासिल करने मे योगदान दे सकते हैं । कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिये फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय तथा आई.टी.आई. संकाय के छात्र छात्राओ के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, छात्र छात्राओ के नृत्य,संगीत तथा भाषण ने सभी आगंतुको का मन मोह लिया ।
इसके बाद संस्थान के मेधावी छात्र – छात्राओ को जिन्होने अपने कौशल के द्वारा संस्थानिक पाठ्यक्रम में उच्च आयाम स्थापित किये हैं उन्हे मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा प्रखर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें बी.फार्मा सत्र 2017-21 में मिथलेश तिवारी, प्रियंका देवी,राज नामदेव क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। इसी के साथ डी.फार्मा सत्र 2019-21 में अमन अनुरागी,सैय्यद सैफ एवं पुनीत कुमार क्रमश प्रथम,द्वतीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। इसी के साथ संस्थान में संचालित शिक्षा संकाय के डीएलएड कोर्स सत्र 2019-21 में अंजू यादव, शिवम् श्रीवास्तव एवं दिया सक्सैना क्रमश प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही बीए कोर्स मे हिमांशी तोमर,निधि तिवारी एवं आकांक्षा क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें। साथ ही संस्थान में तकनीकी कोर्स आई.टी.आई. इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ओमकांता अहिरवार,पुष्पेद्र एवं प्रकाश चंद्र ने क्रमश प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । साथ ही संस्थान में तकनीकी कोर्स आई.टी.आई. फिटर ट्रेड में अनुज कुमार, प्रियंका आनंद, यासीन अली ने क्रमश प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । समस्त प्रखर रत्न प्राप्त छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा शुभकामनायें श्रीमान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि जी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के सकुशल संचालन तथा आंगतुक को सप्रेम आभार समर्पण की श्रंखला में सर्वप्रथम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जी ने श्री मान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा क्षेत्र के आंगतुको जी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर संस्थान के कार्यक्रम को सकुशल बनाने हेतु अपना समय दिया संस्थान आपका सदैव ऋणी रहेगा तथा श्री रावतपुरा सरकार परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर मैं आपसे निवेदन करूंगा कि संस्थानिक गतिविधियों,कार्यक्रम में आप आंगे भी अपना मार्गदर्शन संस्थान को देते रहे जिससे संस्थान नित्य नये आयाम स्थापित करने में अग्रणी हो इसी के साथ मा. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जी ने फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आईटीआई संकाय के प्राचार्य, स्टाफ तथा छात्र छात्राओ का आभार व्यक्त किया।
जय हिंद