आरंभ 2023’’ चतुर्थ एवं समापन दिवस

02-03-23 siteadmin 0 comment

उत्तर भारत के सबसे बड़े शिक्षा समूह के एक स्तंभ श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट आरी झाँसी में दिनांक 28.02.2023 से दिनांक 02.03.2023 तक चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘’आरंभ 2023’’ के चतुर्थ एवं समापन दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुकेश पाण्डेय जी ( कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ) जी के द्वारा रैली को हरी झंडी एवं मशाल को प्रज्ज्वलित कर छात्र छात्राओं को संबोधित करके किया गया जिसमे उन्होंने तीनों दिवसों में जीते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी एवं आज के दिवस में आयोजित खेल में उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें अपने सर्वांगीण विकास के लिए खेलो में शामिल होना चाहिए। माननीय कुलपति जी के द्वारा प्रजवल्लित मशाल एवं रैली का समापन बुंदेलखंड कॉलेज (बीकेडी कॉलेज) में किया गया।
कार्यक्रम की आगामी श्रंखला में आज समापन दिवस कार्यक्रम जिसका आयोजन बुंदेलखंड कॉलेज ( बीकेडी कॉलेज) के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित हुआ में मुख्य अतिथि श्री अंकुर श्रीवास्तव जी ( सिटी मजिस्ट्रेट झांसी), डॉ. एस.के.रॉय जी ( प्राचार्य बुंदेलखंड कॉलेज) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेंद्र तिवारी ( उप प्राचार्य बुंदेलखंड कॉलेज) जी एवं संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ देवपूजन एवं आतिथ्य सत्कार के द्वारा किया गया जिसके उपरांत आज चतुर्थ दिवस में प्रस्तावित क्रिक्रेट प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मा. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी के द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर के किया गया। जिसके उपरांत श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में तीन दिवसों में आयोजित विभिन्न खेलों में विजयी छात्र छात्राओं जिसमे प्रथम दिवस में आयोजित 100 मीटर रेस ( छात्र ) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: आकाश मौर्य, मो.आफाक, सोनू यादव 100 मीटर रेस ( छात्रा ) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: साक्षी यादव, अंजू कुशवाहा, अनुष्का यादव एवं लेमन रेस ( छात्र ) में प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमश: आकाश मौर्य, प्रियाशु लेमन रेस ( छात्रा ) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: साक्षी यादव, लक्ष्मी, उत्तरा राजपूत म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम, द्वितीय स्थान पर क्रमश: विनोद कुमार, शैलेंद्र सिंह द्वितीय दिवस में आयोजित खो- खो प्रतियोगिता में टीम ए ( टीम सदस्य ह्रदेश, नीलेश, आकाश मौर्या, अभिषेक कुशवाहा, ऋषिराज ठाकुर, विनोद, आकाश पांचाल, भगवान, नितिन सोनी ), बालीवाल प्रतियोगिता में टीम ए ( टीम सदस्य सतेंद्र, इंद्रजीत, राघवेंद्र, सत्यम, नबाव,राजदीप, विश्वास ), फ्रॉग हॉपिंग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: नीलेश, बलवान, सतीश एवं बैटमिंटन प्रतियोगिता (छात्र) में प्रथम एवं द्वितीय क्रमश : हर्षित – आदित्या एवं फरहान – मो.अली बैटमिंटन प्रतियोगिता (छात्रा) में प्रथम एवं द्वितीय क्रमश : अंजू एवं अनुष्का तृतीय दिवस में कबड्डी प्रतियोगिता में टीम सी ( टीम सदस्य ह्रदेश, विनोद, सत्यम पाल, छत्रपाल, आकाश मौर्या, योगेंद्र, राजदीप ), रस्साकस्सी प्रतियोगिता ( छात्र ) में टीम ए ( टीम सदस्य वीरेद्र सिंह, योगेंद्र, आकाश मौर्या, ऋषिराज ठाकुर, राजदीप, हर्षित श्रीवास्तव, अनंतराम, विनोद रस्साकस्सी प्रतियोगिता ( छात्रा )में प्रथम स्थान पर पलक तोमर, गोलाफेंक प्रतियोगिता (छात्र) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: सतीश पाल, राजदीप, ऋषिराज एवं गोला फेंक प्रतियोगिता (छात्रा) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश : निशि तिवारी, शिवांशी, अनुष्का यादव साथ ही डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: मो.आफाक, मो. अली, ऋषिराज, कैरम प्रतियोगिता ( छात्र )में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमश: जयप्रकाश, ऋषभ प्रजापति कैरम प्रतियोगिता ( छात्रा )में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमश: पलक तोमर, साक्षी यादव शतरंज प्रतियोगिता ( छात्र ) में ध्रुव अग्रवाल एवं शतरंज प्रतियोगिता (छात्रा) में राघवेन्द्र चतुर्थ दिवस में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता (वर्तमान ) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमश: रुकमन, मुस्कान नृत्य प्रतियोगिता (एलुमनी) में प्रथम स्थान पर दीप्ति श्रीवास्तव क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम ए ( टीम सदस्य ऋषिराज ठाकुर,शिवम शिवहरे, विनोद,आदित्य गुप्ता, रोहित कुमार, आकाश मौर्या, नरेंद्र प्रताप, दीपेश, श्रेयांश रावत, नीलेश, ह्रदेश, हर्षित, विपिन, कृष्णा ) को मेडल पहनाकर, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया । जिसके उपरांत खेलो की श्रंखला में एक खेल जो कि लकी ड्रा प्रतियोगिता थी उसका आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को क्रमश: 2100/-,1100/-,500/- की नगद धनराशि प्रदान की गयी जिसमें प्रथम स्थान पर शिवांशी तोमर, द्वितीय स्थान पर साक्षी यादव, एवं तृतीय स्थान पर प्रियांशु सोनी रहे ।
माननीय मुख्य अतिथि श्री अंकुर श्रीवास्तव जी ने छात्रो को संबोधित करने के क्रम में खेलों के महत्व का वर्णन करते हुये कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते है और इसके साथ-साथ हमारा मानसिक विकास भी करता हैं, समाज को चाहिये कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन समय समय पर होना चाहिये जिससे कि समाज को एक नई दिशा जिसमें सर्वागीण विकास एवं उत्थानपूर्ण समाज दृष्टिगोचर हो सके, इसी क्रम में डा. एस.के.राय जी ने सर्वप्रथम परमपूज्य गुरूदेव को स्मरण करते हुये कहा कि परमपूज्य गुरूदेव जिनका संकल्प समाज को उत्थान कर एक नवीन दिशा प्रदान करना हैं मुझे लगता है झांसी क्षेत्र में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस आरी इस संकल्प को पूर्ण करने की ओर अग्रसर हैं जिसकी श्रंखला में वह नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा. जीतेंद्र कुमार तिवारी जी ने कहा खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान प्रबंधक जी के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का आभार भेंट किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों के शिक्षक एवं समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।



ऑनलाइन SRI प्रतिभा खोज - 2025 में आवेदन करने के लिए लिंक बटन पर क्लिक करें --->
This is default text for notification bar