Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में हुआ बृहद स्तर पर कैरियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट मेले के आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों का हुआ चयन

आज झांसी क्षेत्र के उत्थान में अग्रणी भूमिका निर्वहन करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में कैरियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट मेले का आयोजन हुआ, आपको बताते चले कि संस्थान प्रबन्धक डॉ सत्येंद्र सिंह, हेड ऑफिस से डिप्टी डायरेक्टर ओम त्रिपाठी, फार्मेसी क्षेत्र की ख्याति प्राप्त कंपनी मैक्लोड फार्मास्यूटिकल लेबोरेटरीज के जी.एम.एच.आर. श्री बलदेव ठाकुर, इंचार्ज सेंटर फॉर एक्सीलेंस श्री निश्चय एवं की गरिमामई उपस्थिति में इस ज्ञानवर्धक मेले का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की गरिमानुसार देवपूजन एवं आतिथ्य सत्कार के साथ हुआ तत्पश्चात फार्मेसी संकाय प्राचार्य डॉ. सीमांत शर्मा एवं कैंपस प्लेसमेंट प्रभारी श्री अलंकार शुक्ला के द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं सांस्थानिक स्मृति चिह्न भेंट किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बलदेव जी ने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने एवं आगामी भविष्य में स्वयं को एक मजबूत स्तंभ की भांति बनने हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि स्वयं को इतना काबिल बनाओ कि आपका चयन करने के लिए कंपनी में प्रतिस्पर्धा हो। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री निश्चय जी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार जीवन में बार-बार असफल होने के बाद भी देश के बहुत सारे जाने-माने व्यक्तियों ने न केवल सफलता प्राप्त की बल्कि लाखों लोगों के लिए भी आदर्श भी बने और स्वयं के एक उच्च पायदान पर स्थापित कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी , विद्यावती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जबलबुर के साथ साथ अन्य शैक्षणिक संस्थानों से भी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

फार्मेसी संकाय के छात्र छात्राओं एवं पूर्व में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के इंटरव्यू एवं उनके शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रारंभिक रूप से 25 से अधिक छात्रों का चयन उच्च पैकेज पर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं का आभार संस्थान प्रबन्धक डॉ सत्येंद्र सिंह जी के द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन की श्रृंखला में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन के द्वारा छात्र छात्राओं का उत्थान, बौद्धिक विकास के साथ साथ उनमें आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत होती है तथा ग्रामीण पटल से आने वाले छात्र छात्रा जो प्रतिभावान होते हुए भी अवसर से वंचित रह जाते है उनका सार्वभौमिक विकास होता है उनके साथ सम्पूर्ण समाज का विकास उन पर निर्भर करता है, मैं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी से कहना चाहूंगा कि आप समय समय पर इस प्रकार के मेलेका आयोजन करते रहे जिससे क्षेत्र से प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन हो एवं वे स्वयं को उच्च स्थान पर स्थापित कर सकें ।

Exit mobile version