Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह 2023 का सफल एवं भव्य आयोजन

आज 28th मार्च 2023 ,श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह 2023 का सफल एवं भव्य आयोजन, आपको बताते चले कि झांसी क्षेत्र मे नित्य नए आयाम एवं ऊंचाइयों को स्पर्श करने के साथ शैक्षिक जगत में उत्क्रमणीय क्रांति के सूत्रपात श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में मुख्य अतिथि डॉ श्री सी. एच. वेंकट नरसिम्हा जी ( डायरेक्ट केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झांसी ), डॉ. श्री ए. के. वर्मा जी ( विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग विभाग बी. आई. ई. टी. झांसी ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ श्री प्रमोद कुमार सिंह ( प्राचार्य / ज्वाइंट डायरेक्टर राजकीय पॉलीटेक्निक झांसी ), डॉ. श्री पियूष भारद्वाज ( विभागाध्यक्ष फार्मेसी संकाय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी) एवं डॉ. श्री विजय कुमार ( वैज्ञानिक एनालिटिकल केमिस्ट्री केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान झांसी) की गरिमामई उपस्थिति एवं प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें कार्यक्रम का प्रारंभ वंदेमातरम् की ध्वनि के साथ माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ संस्थान की परंपरा अनुसार देव पूजन कर किया गया जिसके उपरांत माननीय अतिथिगणों का तिलक चंदन लगाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सी.एच. वेंकट नरसिंम्हा जी ने परम् पूज्य गुरूदेव श्री के चरणों में नमन करते हुए संयम, विवेक, निरतंरता से कठिन से कठिन कार्य सफल करने का मार्गदर्शन किया गया। वही डॉ. श्री . के. वर्मा जी के द्वारा मध्य भारत का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान श्री रावतपुरा सरकार संस्थान आरी झॉसी को दीक्षांत समारोह के अवसर पर छात्रों को सफल जीवन की शुभकामनायें देते हुए पौराणिक समय से दीक्षा प्रदान करने के संदर्भ में वक्तव्य प्रदान किया गया, इसी के साथ विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद कुमार सिंह जी के द्वारा व्यवहारिक कौशल के माध्यम से सभी सफल उपाधि धारको को एक निश्चित ध्येय को आत्मसात करते हुए उत्तम जीवन जीने की सलाह दी शुभकाकनाओ तथा आशीष देने के क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. पियूष भारद्वाज जी द्वारा छात्रों को कठिन परिश्रम से बड़ी से बडी उपलब्धि प्राप्त करने का वक्तव्य प्रदान किया गया साथ ही वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय कुमार जी द्वारा अपने स्वयं का उदाहण प्रस्तुत करते हुए कक्षा में अंतिम पंक्ति में बैठने वाले छात्र के द्वारा किस तरह से सफलता प्राप्त की जा सकती है खुद का उदाहारण प्रस्तुत करते हुए सफलता प्राप्त करने का वक्तव्य प्रदान किया गया।
दीक्षांत समारोह यह कार्यक्रम वेहद् आकर्षक भव्य रूप से आयोजन करने एवं निरन्तरता बनाये रखने पर सभी अतिथियों द्वारा शुभकामनायें प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में में संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येन्द्र सिंह जी ने समय छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष प्रदान किया गया जिसके उपरांत उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप लोगो के द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान का सदुपयोग करने का समय आ गया है आप लोग अपने ज्ञान से जो आपके संस्थान द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा आपको दिया गया है उसके माध्यम से अपने स्वयं के उत्थान के साथ साथ क्षेत्र एवं हमारे देश के उत्थान में भी सहायक हो जिसके उपरांत श्री प्रबंधक जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी संस्थानिक प्राचार्य, स्टॉफ एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

Exit mobile version