Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय उनाव ( बालाजी ) की छात्राओं को करायी गयी इंडस्ट्रियल विजिट

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” की आध्यात्मिक प्रेरणा एवं उनके सानिध्य में संस्थान प्रबंधक डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनाव बालाजी स्थित शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के बोकेशनल एजुकेशन भ्रमण अंतर्गत हैल्थ ट्रेड एवं ब्यूटी बेलनेस संबंधी विजिट का आयोजन किया गया जिसमें एक सैकड़ा छात्राओ ने उपस्थित होकर के अपने बोकेशनल ज्ञान में बृद्धि की ।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओ एवं शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष शर्मा जी सहयोगी स्टाफ श्रीमती पूनम गुप्ता जी, कु.सपना कुशवाही जी, श्री कुलदीप सिंह जी, श्री मती शांति रजक जी का तिलक चंदन लगाकर अतिथियों के द्वारा देव पूजन कर किया गया । कार्यक्रम में छात्राओ को संबोधित करने की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने कहा कि इस प्रकार की विजिट के द्वारा छात्र छात्राओ के ज्ञान में सकारात्मक बृद्धि होती हैं एवं छात्र छात्राओ को बोकेशनल ज्ञान प्रायोगिक पक्ष के दृष्टिगत उनके पाठ्यक्रम में इस प्रकार की विजिट का समावेश निहित हैं, हमें चाहिये की ग्रामीण अंचल के वे छात्र छात्रायें जो मूलभूत आवश्यकताओ के अभाव में अपने को उत्कृष्ठ विद्यालयी बच्चो से पिछड़ा समझते हैं उनके लिये इस प्रकार की विजिट का प्रावधान करना चाहिये जिससे वे स्वयं को समाज की मुख्य धारा में शामिल समझ सकें । जिसके बाद संस्थानिक शिक्षण स्टाफ के निर्देशन में छात्राओ को फार्मेसी संबंधित लैब की विजिट करवायी गयी एवं उससे संबंधित प्रयोगात्मक विवरण बताया एवं संस्थानिक छात्र छात्राओ से भी उन्हें मिलवाया गया तथा साथ ही उनके मंनोरंजन के लिय संस्थान के मुख्य प्रागंण में खेलो का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने सहभागिता निभाई और काफी मनोरंजन किया, जिसके पश्चात उनाव से आयी छात्राओ के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी, कार्यक्रम में अपने शब्दो को रखते हुये शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष शर्मा जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतने सुसज्जित रूप से संस्थान का प्रबंधन वास्तविक प्रशंसा योग्य हैं मैं प्रथम बार ग्राम आरी श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस में आया हूं परंतु यहां की व्यवस्थाये एवं उच्च गुणवत्ता युक्त कक्ष, प्रायोगात्मक कक्ष एवं मुख्य प्रागंण को देखकर के परमपूज्य गुरूदेव जी को सादर प्रणाम कर उन्हें ग्रामीण जन एवं वह क्षेत्र जो उच्च शिक्षा से स्वयं को वंचित समझता था उन सबकी तरफ से धन्यवाद् कहना चाहता हूं ।
कार्यक्रम में आभार की श्रंखला में संस्थान प्रबंधक जी ने शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री संतोष शर्मा जी सहयोगी स्टाफ एवं उनके साथ पधारी छात्राओ का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होने कहा कि आंगे भी आपसे निवेदन हैं कि इस प्रकार के वोकेशनल विजिट का आयोजन करें जिससे परम श्रद्धेय अनंत विभूषित संत शिरोमणि परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज “श्री रावतपुरा सरकार” जी का क्षेत्र के उत्थान का स्वप्न सार्थक सिद्ध हो सके । इस अवसर पर शिक्षा संकाय, फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के शैक्षणिक स्टाफ तथा अशैक्षणिक स्टाफ और सम्पूर्ण छात्र छात्राओं सहित आंगतुक उपस्थित रहे

Exit mobile version