Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

श्री रावतपुरा सरकार इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी झांसी में सम्पन्न हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में आज विधान परिषद विधायक श्री मती रमा आर.पी.निरंजन (एम.एल.सी.) की गरिमामई उपस्थिति एवं संस्थान प्रबंधक डा. सत्येद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संस्थान के मुख्य सभागार में बी.फार्मा एवं डी.फार्मा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओ को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संकल्पित उ.प्र.के युवा को तकनीकि माध्यम में भी अग्रणी करने के उद्देश्य कार्यक्रम में तहत टैबलेट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक श्री मती रमा आर.पी.निरंजन (एम.एल.सी.) जी सुशोभित रही ।
कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन, देव स्तुति गायन करने के उपरांत आतिथ्य सत्कार एवं संस्थानिक छात्राओं के नृत्य के साथ किया गया, कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुये सर्वप्रथम प्रबंधक महोदय जी ने संस्थान का परिचय उ.प्र.सरकार के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना की प्रशंसा की साथ ही उन्होने छात्र छात्राओ के भविष्य निर्माण हेतु उन्हें वक्तव्य के माध्यम से प्रेरित किया । संस्थान में संचालित फार्मसी संकाय कोर्स के छात्र छात्राओं को टैबलेट फोन वितरण करने की श्रृंखला में एम.एल.सी.श्री मती रमा आर.पी.निरंजन जी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की युवा उत्थान योजना जिसमें आप लोगो को टैबलेट प्रदान किये जा रहे हैं इससे आप प्रदेश को अग्रणी और उत्तम प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन भी करे एवं माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वप्न जिसमें भारत को विश्वगुरू बनाना एवं भारतीय युवाओ को प्रत्येक आयाम में सर्वोच्च शिखर प्राप्त करना निहित हैं वह स्वप्न साकार हो ।सरकार का लक्ष्य जिसमें युवा सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वनिर्भर बनाना समाहित हैं उसे आप सभी इस स्मार्टफोन का सकारात्मक तौर से प्रयोग कर साकार करें एवं अपने गांव से लेकर अपना राष्ट्र सभी का नाम स्वर्णिम अक्षर में रचने हेतु प्रयत्नशील रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित छात्र छात्राओ, स्टॉफ का आभार प्राचार्य डा. सीमान्त शर्मा जी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें ।

Exit mobile version