Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

वेबिनार का आयोजन…श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी झाँसी में

श्री रविशंकर होप फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी झाँसी के तत्वावधान में उपाध्यक्ष श्री जे. के. उपाध्याय के नेतृत्व में फार्मेसी तथा उसके ज्ञान से संबंधित वेबिनार जो कि जीमेट एक्जाम प्रिपरेशन स्ट्रेटजी एंड इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटी फॉर बी फार्म स्टूडेंट्स का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संस्थान का परिचय फार्मेसी प्राचार्य डॉ विकास पांडेय जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री उत्सव वर्मा जी, जो कि फार्मेसी इंडिया के निदेशक और फाउंडर के पद पर कार्यरत है साथ ही श्री वर्मा जी फार्मेसी तथा संबंधित क्षेत्र में पुनर्वलन तथा छात्रों को मोटिवेट करने मे वचनबद्ध है श्री उत्सव जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की GPAT परीक्षा की तैयारी तथा , कब से इसकी तैयारी शुरू करें, कब ये परीक्षा संचालित होती है और किसके द्वारा ये परीक्षा संचालित करवाई जाती है, GPAT क्वालिफाइड करने के बाद कितना स्टिफण्ड छात्रों को एआईसीटीई के द्वारा दिया जाता है , श्री उत्सव जी ने ये भी बताया की किस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके विदेश में भी जॉब कर सकते हैं या उच्च तकनीकी शिक्षा ले सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जिंदगी एक 100 मीटर की दौड़ नहीं मैराथन दौड़ है जिसको एक दिन दौड़ कर नहीं जीता जा सकता, इसके लिए नियमित प्रयास जरूरी है, उन्होंने बताया की ज्ञान के बिना सभी डिग्रियां बेकार है इसलिए सपने सच वो ही होते है जो खुली आँखों से देखे जाते है और जिनके लिए सतत प्रयास किये जाते है, सभी छात्रों ने उत्सव जी को बड़े ही धैर्य के साथ सुना और और अपनी जिज्ञासाओं को सर के साथ साझा किया, श्री उत्सव जी ने प्रश्नोत्तर काल में छात्रों के सभी प्रश्नों को धैर्य पूर्वक सुना और उनके मन के शंसय को दूर कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और साथ ही उन्हें आगामी कार्य निष्पादन हेतु छात्रों को मोटिवेट किया संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री सत्येंद्र सिंह जी द्वारा उत्सव जी का आभार प्रकट किया गया साथ ही श्री प्रबंधक जी ने कहा कि श्री वर्मा जी द्वारा यह मोटिवेशन कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते समय आपके उत्तर तथा समझाने का तरीका प्रभावपूर्ण तथा संशय को दूर करने वाला है निश्चय ही आप आगामी समय में संस्थान को इसी प्रकार अपना अमूल्य समय देंगे जिससे कि छात्रों को मोटिवेशन मिले और वे नए आयाम स्थापित कर अपने क्षेत्र में सही लक्ष्य प्राप्त कर क्रांति लाने का कार्य करेंगे साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबंधक जी द्वारा फार्मेसी प्राचार्य डॉ विकास पांडे जी का भी धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय, के छात्र छात्रा, स्टाफ तथा अन्य सांस्थानिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version