Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

बेजुबान चिड़ियां जो गर्मी के दिनों में जल एवं भोजन की अनुपलब्धता के कारण दम तोड देती है उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु “कलरव अभियान “

आज 17th अप्रैल 2023 ,श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परमपूज्य संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज ” श्री रावतपुरा सरकार” जी की इच्छा एवं दिनांक 15.04.2023 को हुई मीटिंग के अनुक्रम में बेजुबान चिड़ियां जो गर्मी के दिनों में जल एवं भोजन की अनुपलब्धता के कारण दम तोड देती है उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु “कलरव अभियान ” के प्रथम चरण जिसमे संस्थान में उन समुचित स्थानों का चयन कर वहां पर मिट्टी के पात्र सकोरा पत्र स्थापित किए गए, एवं संस्थान द्वारा उन पात्रों में नित्य जल की आपूर्ति हेतु स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को कर्तव्य आवंटित किए गए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ स्टाफ को संबोधित करते हुए संस्थान प्रबंधक ने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है और इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी पी लेते हैं। लेकिन यह मौसम बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए बहुत भारी पड़ जाता है। कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं, इसलिए महाराज श्री के निर्देशन के अनुक्रम में प्रथम चरण ने हम सभी ने संस्थान में मिट्टी के पात्र सकोरा स्थापित लिए और द्वितीय चरण में हम सभी अपने घरों के आसपास समुचित स्थान पर जल के पात्र स्थापित करेंगे एवं साथ ही अधिक से अधिक लोगो को इस पुनीत कार्य को करने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे इस भयावह गर्मी में चिड़ियों के लिए जल का अभाव न हो एवं वे अपना दम ना तोड़े, साथ ही नित्य उसमे जल की आपूर्ति की देखरेख करेंगे साथ ही कार्यक्रम के तृतीय चरण में हम झांसी शहर के प्रशासनिक कार्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान में अधिकारियों को साथ लेकर के एक मुहिम “कलरव ” बेजुबानों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु चलाएंगे, जिसमे अधिकारियों के आवास एवं कार्यालय के आसपास स्थित समुचित स्थान पर सकोरा मिट्टी का पात्र स्थापित कर उनमें जलापूर्ति हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों से निवेदन करेंगे
इस अवसर पर संस्थानिक शैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Exit mobile version