Site icon Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions Aari

बीकेडी कॉलेज झांसी एवं श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के द्वारा भव्य रूप से मनाया गया झांसी गौरव रानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मोत्सव

झांसी क्षेत्र के उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करने वाले संस्थान  श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी के छात्र छात्राओं द्वारा संस्थान प्रबंधक डा.सत्येंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड कॉलेज, झांसी के प्राचार्य प्रो एस के राय , उप प्राचार्य डा जितेंद्र तिवारी जी से सहर्ष आमंत्रण स्वीकार कर सहभागी के रूप में उपस्थित होकर के सांस्थानिक स्टूडेंट्स द्वारा मंच पर रानी लक्ष्मीबाई जी की शौर्य का प्रदर्शन किया । उक्त कार्यक्रम में विधायक श्रीमान रवि शर्मा जी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा एम डी गुप्ता इत्यादि के साथ कई वरिष्ठ नेता, अधिकारियों इत्यादि का आतिथ्य सहयोगी संस्थान को प्राप्त रहा, आपको बताते चले आज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर बीकेडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जहां कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्थान प्रबंधक ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा की जीती जागती पर्याय थी, उन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में अनंतकाल तक की गाथा में स्वयं को जाग्रत रखने का कार्य किया है, झांसी की रानी के जीवन से हम प्रेरणा ले सकते हैं कि अपनी स्वतंत्रता और मातृभूमि की रक्षा के लिए हमें अपना तन ,मन धन सब कुछ निछावर कर देना चाहिए । क्योंकि जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।। इसी के साथ उन्होंने समस्त उपस्थित जनों को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशंस आरी के द्वारा आयोजित झांसी की रानी पर आधारित लघु नाटिका ने लोगो को करतल ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया , नाट्य अभिनय में झांसी की रानी के रूप में वैष्णवी और सहयोगी अभिनयकर्ता के रूप में पलक,आकाश,नीलेश, नीरज,आनंद, अभिषेक, जय सैनी,शोएब,सोमदत्त ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया,साथ ही लोकनृत्य कत्थक की प्रस्तुति आकांक्षा एवं मधु द्वारा दी गई। कार्यक्रम होने के उपरांत समस्त कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे जगह जगह पर पुष्प माला द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया और गगनभेदी नारों के साथ रानी लक्ष्मी बाई जी अमर रहें का उद्घोष किया गया, जिसके बाद रानी लक्ष्मीबाई पार्क में शौर्य स्तंभ में मशाल लेकर के रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम के कुशल संचालन  तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रबंधक जी ने समस्त छात्र छात्राओ को रानी लक्ष्मीबाई जयंती की अनंत शुभकामनायें प्रेषित कर उपस्थित स्टॉफ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्राचार्य ,शिक्षा संकाय,  फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय के साथ शैक्षणिक एवं सहयोगी स्टाफ एवं सम्पूर्ण छात्र छात्राओं सहित सैंकड़ों आंगतुक उपस्थित रहे।

Exit mobile version